Dard Shayri !! Best sad Shayri Collection
Dard Shayri Collection |
दर्द भरी शायरी
बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो।
मेरे सब्र की इन्तेहाँ क्या पूछते हो 'फ़राज़'
वो मेरे सामने रो रहा है किसी और के लिए।
लाख पता बदला, मगर पहुँच ही गया,
ये ग़म भी था कोई डाकिया ज़िद्दी सा।
आसान तो कुछ भी नहीं है इस संसार में,
एक साँस लेने के लिए भी, पहली साँस छोड़नी पड़ती है।
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए,
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है।
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए,
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है।
आज हम भी एक नेक काम कर आए,
दिल की वसीयत किसी के नाम कर आए,
प्यार हैं उनसे ये जानते हैं वो……,
मज़बूरी थी जो झुकी नज़रों से इनकार कर आए.
खुश तो वो रहते हैं जो ” जिस्मों ” से मोहब्बत करते है
, क्यूंकि, ” रूह ” से मोहब्बत करने वालों को अक्सर ” तड़पते ” ही देखा है
मौहब्बत की मिसाल में,
बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,
किसी बेगुनाह के लिए ।
घोंसला बनाने में.. यूँ मशग़ूल हो गए,
उड़ने को पंख हैं.. हम ये भी भूल गए.
तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी !
दिल से रोये मगर होठो से मुस्करा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटा बैठे।
बैठ के किसी का इंतजार करके देखना,
कभी तुम भी किसी से प्यार करके देखना,
कैसे टूट जाते हैं मोहब्बत के रिस्ते,
गलतियाँ कभी दो चार करके देखना।
वो नाराज हैं हमसे के हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लायें लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दिल की जुबान होती तो बता देते शायद,
वो जख्म कैसे दिखायें जो दिखते ही नहीं।
प्यार के दर्द में इस दिल को तड़पते देखा,
अपने सामने हर रिस्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया,
जिसको अपनी आँखों के सामने उजड़ते देखा।
उनके होंठो पे मेरा नाम जब आया होगा,
खुद को रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगा,
सुनके फसाना औरों से मेरी बर्बादी का,
क्या उनको अपना सितम न याद आया होगा।
आप ऐसी तरह की और भी पोस्ट हमारे ब्लॉग पर देख सकते है। अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और कमेंट जरुर करें शुक्रिया
www.shayrilovers2.blogspot.com
Thanks
आप ऐसी तरह की और भी पोस्ट हमारे ब्लॉग पर देख सकते है। अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और कमेंट जरुर करें शुक्रिया
www.shayrilovers2.blogspot.com
Comments
Post a Comment