Posts

Showing posts from July, 2018
Image
#मुझे_पागलो से दोस्ती करना 🤝 पसंद है #साहब,  #क्योंकि_मुसीबत में कोई #समझदार नहीं आता ।। 

आखिर बदल ही गई....

तारीखों की तरह थी वो...! आखिर बदल ही गई....

तेरी चाहत पर तो मेरी जान कुरबान थी

तेरी चाहत पर तो मेरी जान कुरबान थी एक बार तो कहते की तेरी चाहत कोई और है

बस तुझे याद ना करू तो बच सकता हू

बस तुझे याद ना करू तो बच सकता हू हकीम ने हाथ जोडकर आखिरी यही दवा बतायी है...

मोहब्बत करके मैंने एक बात सीखी है

मोहब्बत करके मैंने एक बात सीखी है कि बेवफाई वफा से ज्यादा ताकतवर होती है 

जो कभी लिपट जाया करती थी

जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर… वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझ पर 

लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर.

लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर.  कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं..!